समर कैंप के लिए किलकारी तैयार, 27 मई से में 62 कलाओं का प्रशिक्षण लेंगे बच्चे…पढ़िए कब से होगा रजिस्ट्रेशन

पटना। गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में किलकारी परिसर एक बार फिर समर कैंप के लिए तैयार है। स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। किलकारी बाल भवन में 27 मई से 18 जून तक चक धूम-धूम समर कैंप चलेगा। इस बार समर कैंप का उद्घाटन कश्मीर के स्नो डांस से होगी। पहले रेन डांस से समर कैंप का आगाज होता था। जलपरियां अपने नृत्य से सभी का स्वागत करेंगी। इसके लिए 24 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला है। इस बार बच्चे 26 राज्यों के प्रशिक्षण विभिन्न गतिविधियां कराएंगे। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।

किलकारी की निदेशिका ज्योति परिहार ने बताया कि समर कैंप का आगाज 27 मई को होगा। इसमें देश के नौ राज्यों से 26 विशेषज्ञों की टीम बच्चों को प्रशिक्षण देने आ रही है। ये प्रशिक्षक अपने राज्य की कलाएं बच्चों को सिखाएंगे और उनसे संवाद भी करेंगे। लगभग 62 तरह की गतिविधियों को सीखने का मौका इस बार छात्रों को मिलेगा।

कई सत्र में होगा आयोजन
समर कैंप कई सत्रों में चलेगा। पहला सत्र सुबह छह से दस बजे तक, दूसरा दस से दो बजे क, तीसरा दो से सात बजे तक चलेगा। लगभग तीन हजार से अधिक बच्चों के इसमें शामिल होने का अनुमान है। इस दौरान फिल्म मेंकिंग, हस्तकला, नृत्य, लेखन, फोटोग्राफी, कंप्यूटर, फन गेम, चित्रकला, विज्ञान, मूर्तिकला, खेल, नाटक और संगीत से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण देने की तैयारी है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?