पटना। राजधानी में महाशिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शहर में 26 स्थानों से भव्य शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। इसमें राजधानीवासी एक से बढ़कर एक झांकियां देख सकेंगे। सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए 25 मजिस्ट्रेट, 40 पुलिस अधिकारी और 500 जवान तैनात रहेंगे।
जिला प्रशासन ने 39 ऐसी जगहों को चिह्नित किया है, जहां अधिक भीड़ रहेगी। इन जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया के साथ बैठक भी कर चुके हैं। डीएम ने कहा कि चिह्नित स्थलों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। मजिस्ट्रेट, 50 पुलिस अधिकारी और 500 जवान होंगे गश्त करेंगे। कंट्रोल रूम से भीड़ पर निगरानी रखी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से मॉनिटरिंग होगी। आने वाले दिनों में अधिकारी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
राजधानी में जगह-जगह झांकियों का अभिनंदन होगा। इसके लिए भी तैयारी चल रही है। इस अवसर पर पटना में दर्जनों जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
