शक्तिधाम के हेल्थ कैंप में आंख, मधुमेह, दांत समेत कई बीमारियों की हुई जांच…13 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन

पटना। अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं भगवती प्रसाद केशरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को शक्तिधाम बैंक रोड पटना में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगा। मौके पर ट्रस्ट के सचिव अमर कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यास की ओर से प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को सैकड़ों मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाती है। आंख के जरूरतमंदों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जाता है। रविवार को चिकित्सा शिविर में 105 मरीजों ने अपनी जांच कराई। अग्रवाल ने बताया कि सभी मरीजों को निःशुल्क चाय-बिस्कुट भी दिया गया। शिविर में डॉ. बीके अग्रवाल की ओर से हेपेटाइटिस की जांच की गई। शिविर में इसके अतिरिक्त हेपेटाइटिस ‘B’ की जांच के लिए 12 मरीजों के रक्त के नमून भी लिए गए।

शिविर में 75 मरीजों के आंखों की जांच प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. शशि मोहनका ने की। इनमें 13 मरीजों का मोतियाबिंद काफी बढ़ा हुआ था। डॉ. मोहनका ने बताया की इनका निःशुल्क फेको विधि से ऑपरेशन श्याम मंदिर न्यूबहादुरपुर के पास स्थित श्री बालाजी नेत्रालय में किया जाएगा। रविवार को 16 मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त मधुमेह की जांच डॉ. सुभाष कुमार ने की। इनमें 21 लोगों में ब्लड शुगर बढ़ा हुआ मिला। सभी मरीजों को मधुमेह की दवा और सलाह निःशुल्क दी गयी। उन्होंने बताया कि मधुमेह रोगियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।

शिविर में 23 लोगों के दांतों की जांच डॉ. नितिन मैतिन ने की। इनमें 18 लोगों के दांत में बीमारी पाई गयी। होमियोपैथिक विशेषज्ञ डॉ. कन्हैया अग्रवाल ने भी 18 मरीजों को विभिन्न बीमारियों की दवा दी। शिविर में ब्लड प्रेशर की जांच जितेंद्र ने की। एमपी जैन ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में मुख्य भूमिका अमर कुमार अग्रवाल, पीके अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, अनिल गुप्ता, लक्ष्मण टेकरीवाल, ललन लाठ, दिगम्बर अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, गोपाल मित्तल, अनमोल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, राजकुमार खेमका, सुभाष बंका, रितेश तुलस्यान, तरुण हिसारिया, सावरमल ड्रोलिया एवं अन्य पदाधिकारियों की रही।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?