अपनों ने गम दिया, जैन महिला मंडल ने वृद्धाश्रम में कराया अपनेपन का अहसास…कंबल, ऊनी मोजा के साथ संक्रांति के लिए बांटा लड्डू

पटना। जैन महिला मंडल मुरादपुर ने पटना के हेल्पेज इंडिया वृद्धाश्रम में रहने वाले 91 बुजुर्गों को कंबल, मोजा और मिठाई देकर उनके साथ खुशियां बांटीं। मौके पर अध्यक्ष सरला छाबड़ा जैन ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में हमें इनकी मदद करने का सौभाग्य मिला। टीम लीडर शालू जैन, रीता जैन और सोनू जैन ने कहा कि यहां पर रहने वाले अधिकतर बुजुर्गों को उनके लड़कों ने बेघर कर दिया है। हमारे आने से इन्हें अपनेपन का अहसास हुआ। यह हमलोगों के खुशी की बात है।

इन लोगों से मिलकर बहुत खुशी भी हुई और इन्हें देखकर दुख भी हुआ। जरूरत के सामान पाकर सभी बहुत खुश हुए और कहा कि अपने लड़कों ने तो हमें छोड़ दिया लेकिन कुछ लोग हैं जो हमारा ध्यान रखते हैं। समिति की सदस्यों ने कहा कि जब भी आप लोगों किसी चीज की जरूरत होगी, हम वह सामान लेकर हाजिर रहेंगे। डॉ. गीता जैन ने बताया कि इस सेवा कार्य में समिति अध्यक्ष सरला जैन, सोनू जैन, शालू जैन, रीता जैन, भावना जैन, त्रिशला जैन, समता जैन, मेघना जैन, कविता जैन, सीमा जैन, अनीता जैन, रानी जैन, शालिनी जैन, रेनू जैन, रेखा जैन, अनीता जैन और संगीता जैन समेत कई सदस्यों ने योगदान दिया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?