इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो शुरू…देखिए देश की शीर्ष कंपनियों के आधुनिक इलेक्ट्रिक उपकरण

पटना। बिहार विकसित होगा तब ही देश का विकास होगा। ये बातें उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने न्यू पटना क्लब में आयोजित चार दिवसीय इलेक्ट्रिक ट्रेड एक्सपो के शुभारंभ के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि बिहार का संरचनात्मक ढांचा विकसित हो जाय तो देश खुद विकसित हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उद्योग के क्षेत्र में बिहार नीचे से दसवें स्थान पर है। यहां उद्योग लगने से कंपनियों को नार्थ ईस्ट माल भेजने में भी सुविधा होगी। बिहार में अलग से इलेक्ट्रिक क्लस्टर विकसित किया जायेगा। वहां 4 रुपये वर्ग फीट की दर से सरकार उद्यमियों को ओपेन शेड में जगह उपलब्ध करायेगी। इस तरह का 2.5 लाख वर्ग फीट ओपेन सेड स्पेश विकसित किया जायेगा। मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार एक नियम लाने जा रही है, जिसमें चर्चा होगी कि राज्य सरकार बिहार में बने उत्पाद का 25 प्रतिशत उपयोग सरकारी कामों में करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा आईएएस व आईपीएस बिहार के हैं। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप बिहार के विकास में बाधक हो रहे लोगों को जवाब दें। अगर हमारे देश के व्यापारी नहीं चाहेंगे तो देश विकसित नहीं हो सकता।

बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय अगवाल ने बताया कि इस एक्सपो में देशभर से आईं 46 कंपनियों के जर्मन हैंगर में 71 छोटे-बड़े स्टॉल लगाये गये हैं। इनमें एंकर, हैवेल्स, पॉलिकैब, ग्रेट व्हाइट, आरआर केबल, कलर्स सहित कई नामी कंपनियों के स्टॉल हैं। इन पर नये और आधुनिक इलेक्ट्रिक सामान का प्रदर्शन किया गया है। चार दिन तक चलने वाले इस एक्सपो में प्रतिदिन 20 हजार लोगों के आने का अनुमान है।

इस एक्सपो के माध्यम से बिहार के हजारों इलेक्ट्रिक व्यवसायी लाभान्वित होंगे। इस मौके पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल, बीआईए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, सुनील नरूला, राजेश नंददानी, विमल जैन, रमेश अग्रवाल, शशि अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, रामलाल खेतान, कमल नोपानी, एमपी जैन, गीता जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव प्रकाश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?