बिहार के छात्रों पर पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में हमला…इस दिन से देनी है परीक्षा

बक्सर/पटना। बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहे बिहारी छात्रों पर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में स्थानीय छात्रों के एक समूह के जानलेवा हमला किया है। इस वारदात के बाद कई छात्र जान बचाकर कॉलेज परिसर से भाग गये हैं, जबकि बिहार के बक्सर, पटना, भागलपुर, आरा, छपरा, सीवान जैसे जिलों के कई छात्र अब भी वहां फंसे हुए हैं। पंजाब पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है। लेकिन छात्रों का कहना है कि स्थानीय पुलिस वहां के छात्रों का ही पक्ष ले रही है।

इस मामले की सूचना मीडिया के माध्यम से मिलने की बात पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारियों ने स्वीकार की है। साथ ही कहा है कि वहां के पुलिस से तुरंत संपर्क साधा गया और पूरे मामले की जानकारी ली गयी है। बिहारी छात्रों की हर संभव मदद की जायेगी। फिलहाल वहां स्थानीय पुलिस की तैनाती कैम्पस में कर दी गयी और अभी मामला शांत है। प्राप्त सूचना के मुताबिक, किसी बर्थ-डे पार्टी में पहले बिहारी छात्रों और गार्ड के बीच मारपीट की बात सामने आयी है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने यहां के छात्रों की पिटाई कर दी। जो भी छात्र घायल हुए हैं, उनके समुचित इलाज कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को कहा गया है और हर संभव मदद देने के लिए वहां से प्रशासन से बिहार पुलिस निरंतर संपर्क में बनी हुई है। फिलहाल जांच चल रही है।

फतेहगढ़ साहिब स्थित बाबा बंदा बहादुर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले बक्सर के मनीष कुमार, अहमद और आलोक सिंह मारपीट शुरू होते ही वहां से जान बचाकर भाग निकले। दोनों ने हिन्दुस्तान संवाददाता को फोन पर बताया कि बुधवार दोपहर एक कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। बात इस कदर बढ़ गयी कि बिहारी माहौल खराब कर रहे हैं… कहते हुए तलवार और कृपाण लेकर टूट पड़े। हालांकि सबों ने वहां से भागकर जान बचाई। कुछ छात्रों के जख्मी होने की भी बात है।

बक्सर। कॉलेज में हुई हिंसा के बाद अब छात्रों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। उसी कॉलेज में पढ़ने वाले बक्सर के आलोक और मनीष ने बताया कि 10 जनवरी से ही परीक्षा होने वाली है। पता नहीं अब क्या होगा? कई छात्र हॉस्टल में फंसे हैं, वे असुरक्षित हैं। इस कॉलेज में 70 फीसदी से ज्यादा छात्र बिहार के ही हैं। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन वहां फंसे बिहारी छात्रों को उनसे मदद नहीं मिल रही है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?