अग्रभारत फाउंडेशन द्वारा वृहत हड्डी एवं चर्म रोग जांच शिविर आयोजित

आज अग्रसेन भवन, दादी मंदिर, बैंक रोड में वृहत हड्डी एवं चर्म रोग जांच शिविर का आयोजन अग्रभारत फाउंडेशन के द्वारा किया गया. फाउंडेशन के संरक्षक गणेश खेतरीवाल ने कहा कि इस हड्डी जांच शिविर का मुख्य उद्देश्य है लोगों में हड्डी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करना. मौके पर खेतरीवाल ने बताया कि आज के इस शिविर में करीब करीब 300 लोगों ने अपनी हड्डियों एवं चर्म रोग  से सम्बंधित बिमारियों  की जांच करवाई. 

शिविर में जांच हेतु आये मरीजों का निबंधन करते पदाधिकारी

मौके पर दिल्ली एम्स से पधारे डॉ विवेक शंकर ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लोग घरों से कंप्यूटर द्वारा काम कर रहे हैं. इस कारण लोगों में सबसे ज्यादा बैक पेन की समस्या हो रही है. बच्चों की पढ़ाई भी दो सालों तक ऑनलाइन होती रही जिसके कारण शारीरिक श्रम नहीं होने से हड्डी रोग्की समस्या हो गयी. साथ हीं साथ  घुटना में भी अधिक समस्या हो रही है. डॉ विवेक ने बताया कि लोगों में कैल्सियम की कमी से हड्डी रोग बढ़ रहे हैं. इसका मुख्या कारण खान पान में कमी और धूप का सेवन नहीं करना है. डॉ विवेक ने कहा कि आजकल ऑनलाइन क्लासेस के कारण बच्चों के रीढ़ की हड्डी में भी समस्या आ रही है.

दिल्ली एम्स से पधारे डॉ विवेक शंकर मरीज की जांच करते हुए

दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल से आये डॉ निपुण राणा ने  बताया कि आजकल लोग एक्सरसाईज कम कर रहे हैं, मोटापा बढ़ रहा है और उनकी हड्डियाँ कमजोर हैं.  डॉ राणा ने बताया कि कोविद के दौर में दो सालों तक लोगों की फिजिकल एक्टिविटी काफी कम रही इस कारण से भी लोगों की हड्डी में समस्या होने लगी.  इस शिविर में आये ज्यादातर लोगों में यही समस्या पाई जा रही है.

दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल से आये डॉ निपुण राणा मरीज देकते हुए

         शिविर में स्किन संबंधी बीमारियों की जांच पीएमसीएच के डॉ विकास शंकर द्वारा किया गया। डॉ शंकर ने कहा की आजकल लोग शरीर की साफ़ सफाई ठीक तरीके से नहीं करते हैं इस कारण चर्म रोग होने की संभावना रहती है.

शिविर में फिजियोथेरेपिस्ट आनन्द शंकर ने मरीजों की जांच की तथा फिजियोथेरेपी कैसे करें बताया.

 शिविर में मरीजों की बीपी, शुगर,  फिजियोथेरेपी, एक्सरे, के साथ हीं साथ पैथोलॉजी जांच भी निःशुल्क की जा रही थी।

    मरीजों के निबंधन का कार्य लक्ष्मी नारायण टेकरीवाल, गोपाल झुनझुनवाला, एवं गोपाल मित्तल द्वारा किया जा रहा था. एम पी जैन ने बताया कि बैठक में संरक्षक गणेश खेतड़ीवाल, संयोजक आलोक स्वरूप, सहित सुरेन्द्र प्रसाद,   अनिल सर्राफ, रमेश अग्रवाल, अरुण कुमार,  अनिल गुप्ता, मयंक गोयल, सुभाष बंका, राजकुमार खेमका, रितेश तुलसियान, मुकेश कुमार, अवनीत वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित होकर सहयोग कर रहे थे. 

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?