पटना। पटना में कड़ाके की ठंड को देखते हुए आधार फाउंडेशन एवं प्रभु आहार सेवा समिति की ओर से सफाई कर्मी और और जरूरतमंदों को 100 से अधिक कंबल का वितरण किया गया। यह वितरण मछली गली जक्कनपुर के आसपास किया गया। मौके पर प्रभु आहार के महासचिव मुकेश जैन ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की सेवा में अन्य सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए।
मौके पर आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष एमपी जैन ने कहा कि इस सीजन की सबसे अधिक ठंड इन दिनों पड़ रही है। कई जरूरतमंदों के पास ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र नहीं थे। इसको देखते हुए गरीबों के बीच कंबल बांटने का कार्य किया गया। इस ठंड को देखते हुए संस्था की ओर से अन्य क्षेत्रों में भी कंबल बांटा जाएगा। इस कार्यक्रम में राकेश कुमार, मुकेश जैन, निर्मल शर्मा, राकेश शर्मा, अमरेश अग्रवाल, एमपी जैन, राकेश पराशर, धर्मराज केशरी, रवि कुमार और दुर्गा राय ने सक्रिय भूमिका निभाई।