क्रिसमस-नव वर्ष पर दिल की बात अपनों तक पहुंचानी है तो…इस तिथि तक पोस्ट कर दें ग्रीटिंग कार्ड

पटना। क्रिसमस व नव वर्ष पर अपने खास लोगों तक ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से दिल की बात पहुंचानी है तो डाक विभाग तैयार है। कई बार कार्ड पहुंचने में विलंब हो जाता है इसलिए डाक विभाग ने कार्ड भेजने के लिए एक निश्चित तिथि तय की है। डाक विभाग का दावा है कि इस निर्धारित तिथि तक कार्ड पोस्ट करने पर क्रिसमस और नव वर्ष पर पहुंच जाएगा।

पटना डाक प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि जिन लोगों को बिहार डाक सर्किल के अंतर्गत आने वाले जगहों के लिए क्रिसमस का कार्ड भेजना है तो वह 22 दिसंबर तक जरूर भेज दें। वहीं नव वर्ष के लिए कार्ड भेजना हैतो 28 दिसंबर तक जरूर पोस्ट कर दें। जिन लोगों को अन्य राज्यों में कार्ड भेजना है तो वे क्रिसमस का कार्ड 21 दिसंबर तक और नव वर्ष का कार्ड 27 दिसंबर तक जरूर भेज दें। उन्होंने बताया कि कार्ड विलंब से पहुंचने की शिकायतों को दूर करने के लिए डाक विभाग ने यह पहल की है। हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों को विलंब की शिकायत करने का मौका नहीं मिले।

बाजार भी तैयार
क्रिसमस और नव वर्ष को लेकर बाजार भी तैयार है। राजधानी समेत बिहार भर की गिफ्ट की दुकानों पर उपहारों की एक से बढ़कर एक रेंज आ चुकी है। युवाओं के साथ लोगों ने इसकी खरीदारी भी शुरू कर दी है। वहीं नये साल की डायरी भी दिखने लगी है। प्रशासन की ओर से दर्शनीय स्थलों पर नये साल पर उत्सव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?