गांधी मैदान कल से सरस मेले से होगा गुलजार…पढ़ें क्या है खास

पटना। कोरोना काल के दो साल बाद एक फिर गांधी मैदान सरस मेला से गुलजार होने वाला है। जीविका की ओर से इसके लिए तैयारियां जारी हैं। इसकी शुरुआत 15 दिसंबर से हो रही है और 29 दिसंबर तक चलेगा। ग्रामीण महिला उद्यमियों व लोक कला को प्रोत्साहित करने के लिए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 400 के लगभग स्टॉल रहेंगे। इसमें बिहार के सभी जिलों के साथ दूसरे राज्यों की ग्रामीण महिला उद्यमी भी शामिल होंगी।

पिछले दो वर्षों से कोरोना की वजह से सरस मेला नहीं लगा। मेले में इस बार पहले की तरह रौनक दिखेगी। जीविका दीदियों को 200 स्टॉल नि:शुल्क दिये जाएंगे। वहीं अन्य राज्यों की महिला उद्यमियों के लिए स्टॉल का पैसा नहीं लगेगा। मेले में करीब 100 स्टॉल सेल्फ हेल्प ग्रुप संचालित करने वाली महिला उद्यमियों को भुगतान के बाद दिया जाएगा। इसके लिए विभाग को कई आवेदन भी आ चुके हैं। इसके लिए मानक तय किए गए हैं। उत्पाद की गुणवत्ता व मात्रा के आधार पर भी स्टॉल मिलेंगे। मेले में पहले भी भाग लेने वाली उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें लोककला, हस्तशिल्प कला, हैंडलूम के परिधान, हस्तनिर्मित गृह-सज्जा के सामान, खाद्य सामग्री की दुकानें लगेंगी। वहीं मेले में दीदी की रसोई आकर्षण का केंद्र रहेगा। लोग दीदी की रसोई में शुद्ध व स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे। सुबह 10 बजे से रात के आठ बजे तक चलने वाले इस मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

कैशलेस को दिया जाएगा बढ़ावा
कैशलेश को बढ़ावा देने के लिए बैंक सखी का स्टॉल भी लगाया जाएगा। यहां ग्राहक कैशलेश खरीदारी की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। मेले में किसी भी स्टॉल पर खरीदारी करने के बाद बैंक सखी के स्टॉल पर भुगतान कर सकते हैं। यहां जमा के साथ निकासी की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?