पटना की कृति ने कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग में लहराया भारत का परचम

पटना। पटना की बेटी कृति राजसिंह ने बिहार ही नहीं देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। सात समंदर पार न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आयोजित सब जूनियर कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग में एक, दो नहीं छह स्वर्ण पदक जीतकर परचम लहराया है।
साधारण किसान परिवार में जन्मी कृति इसके पहले भी पावर लिफ्टिंग में कई पदक अपनी झोली में डाल चुकी हैं। हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कृति ने तीन कांस्य पदक जीते थे। कृति अभी गुवाहाटी के रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन कॉलेज से फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई कर रही है। ऑकलैंड में कृति ने अंडर 18 के 57 किग्रा भार वर्ग में पदक अपने नाम किया है। होल पावर लिफ्टिंग में चार जबकि रॉ बेंच प्रेस और इक्विप्ट बेंच प्रेस स्पर्धा में एक-एक स्वण जीता।
गुरुवार देर शाम वह नई दिल्ली पहुंची। कृति की इस उपलब्धि पर खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गांव के रहने वाले उनके पिता ललन सिंह यादव फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृति ने गर्व से हमारा सीना चौड़ा किया है। वह आगे भी इसी तरह भारत के लिए पदक जीतती रहे। यही मेरी शुभकामनाएं हैं।

कृति राजसिंह को राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल फागू चौहान ने सब जूनियर कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप की वेट लिफ्टिंग स्पर्द्धा में 6 स्वर्ण पदक जीतने पर कृति राजसिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि उनकी इस उपलब्धि से देश तथा बिहार गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

जुनून व दृढ़ संकल्प ने कृति को मुकाम पर पहुंचाया : सीएम
कृति की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कहा कि वेट लिफ्टिंग के प्रति कृति राजसिंह के जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। उनकी इस जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचे और राज्य एवं देश का नाम रोशन करती रहें, ऐसी मेरी कामना है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

Powered by the Tomorrow.io Weather API
× How can I help you?