पटना। बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर बिहार की खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को प्रोमोट करेंगी। इसे युवाओं में लोकप्रिय बनाएंगी। उद्योग विभाग ने खादी एवं हस्तशिल्प उत्पदों के प्रचार-प्रसार के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में आयोजित समारोह में बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने मैथिली ठाकुर को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने संबंधी पत्र सौंपा।
कहा मैथिली ठाकुर के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से युवाओं का रुझान बिहार के वस्त्रों और हस्तशिल्प की ओर बढ़ेगा। विवेक रंजन ने कहा कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैथिली नियमित तौर पर खादी मॉल, बिहार एंपोरियम, हैंडलूम हाट व उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का भ्रमण करेंगी। नई दिल्ली स्थित बिहार अंबापाली इंपोरियम का भ्रमण करके सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पादों का प्रचार-प्रसार करेंगी।
उद्योग मंत्री ने दी बधाई
बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने मैथिली ठाकुर को ब्रांड एंबेसडर बनने पर बधाई दी है।
ब्रांड एंबेसडर बनकर बहुत खुश हूं
मैथिली ठाकुर ने कहा कि ब्रांड एंबेसडर बनने से मेरी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। मेरी कोशिश होगी कि मैं युवाओं को बिहार के खादी, हैंडलूम और हस्तशिल्प से जोड़ूं। खादी मॉल का भ्रमण करते हुए मैथिली ठाकुर ने वहां उपस्थित लोगों को वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड़ पराई जाने रे… गीत गाकर सुनाया।