दानापुर में 1 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती रैली, इन चीजों को ले जाना न भूलें अभ्यर्थी

पटना। गोपालगंज, वैशाली, सारण, पटना, सीवान, बक्सर और भोजपुर जिले के लिए दानापुर में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सेना में भर्ती के इच्छुक युवा इसमें भाग ले सकते हैं। एक से 14 दिसंबर तक आयोजित रैली में अभ्यर्थियों को सभी जरूरी कागजात (प्रमाणपत्र) लेकर आना है। एडमिट कार्ड भेज दिये गये हैं।

सेना भर्ती कार्यालय दानापुर के भर्ती निदेशक कर्नल तेजेन्द्र सिंह के अनुसार एक दिसंबर से 13 दिसंबर तक सैनिक तकनीकी, सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क/ एसकेटी और सैनिक ट्रेडमैन के लिए आठवीं और 10वीं पास पुरुष अभ्यर्थियों की रैली होगी। 14 दिसंबर को बिहार और झारखंड के सभी जिलों की महिला अभ्यर्थियों के लिए रैली आयोजित की जाएगी। केवल उन्हीं महिला उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड भेजे गए हैं, जो कटऑफ मेधा सूची में आई हैं।

ये दस्तावेज ले जाने होंगे अभ्यर्थियों को 
शिक्षण प्रमाण पत्र : आइटीआई कोर्स, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, कंप्यूटर कोर्स। आदिवासी अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र एसडीओ द्वारा हस्ताक्षरित, चरित्र प्रमाण-पत्र एसपी कार्यालय द्वारा आनलाइन जारी, अविवाहित को सरपंच, नगरपालिका, निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एनसीसी व खेल प्रमाण पत्र सहित अन्य मूल प्रमाण पत्र। जिस श्रेणी के लिए जो जरूरी प्रमाणपत्र मांगें गए हैं, उन्हें ले जाना होगा।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?