कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 5 दिसंबर को, एआईएमआईएम बिगाड़ सकता है इनका खेल

पटना। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में विधानसभा का उपचुनाव होने जा रहा है। अगले महीने 5 दिसंबर को वोट पड़ेंगे। चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है। रणनीत तय की जाने लगी है। छह नवंबर को सपन्न हुए मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की तरह कुढ़नी में भी महागठबंधन और भाजपा प्रत्याशियों के बीच ही मुकाबला होना लगभग तय है, लेकिन इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईए) के यहां से चुनाव लड़ने की घोषणा ने महागठबंधन की चिंता बढ़ा दी है।
एक दिन पहले जारी हुए उपचुनाव के नतीजों में गोपालगंज सीट पर आरजेडी प्रत्याशी को बीजेपी से महज 1789 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। इसी सीट पर एआईएमआईए के प्रत्याश अब्दुल सलाम को 12 हजार से ज्यादा वोट मिले। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि ओवैसी की पार्टी ने आरजेडी के वोटबैंक में सेंधमारी की, नहीं तो चुनाव नतीजे तेजस्वी यादव की पार्टी के पक्ष में हो सकते थे।
एआईएमआईए के कोर वोटर मुस्लिम हैं। महागठबंधन के भी एमवाई समीकरण में मुसलमानों की अहम भूमिका है। मुसलिम वोटरों का झुकाव जदयू-राजद-कांग्रेस की तरफ रहा है। महागठबंधन में ये तीनों सहित वैसी सात पार्टियां शामिल हैं, जिन्हें मुस्लिम वोट मिलते रहे हैं, लेकिन इसमें ओवैसी की पार्टी एआईएमआईए ने सेंधमारी कर दी। इसका नतीजा सबके सामने है।
यही कारण है कि कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के उतरने के एलान ने महगठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस सीट पर आरजेडी के अनिल साहनी विधायक थे। उनको एलटीसी घोटाले में सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई, जिसके बाद कुढ़नी में उपचुनाव की नौबत आई है। महागठबंधन की ओर से उपचुनाव में इस सीट पर आरजेडी के ही किसी उम्मीदवार को टिकट मिलने की पूरी संभावना है।

कुढ़नी में ‘वीआईपी’ भी उतारेगी प्रत्याशी
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कुढ़नी विधानसभा का उपचुनाव लड़ने की घोषणा की है। 16 नवंबर को उनकी पार्टी का उम्मीदवार नामांकन करेगा। वीआईपी प्रमुख के इस ऐलान ने भी महागबंधन को चिंतित कर दिया है। हालांकि भाजपा को भी इनसे खतरा हो सकता है। कुछ सहनी वोटर इनसे छिटक सकते हैं। वैसे अभी मुजफ्फरपुर संसदीय सीट पर भाजपा का कब्जा है और इसी समाज से आने वाले अजय निषाद सांसद हैं। कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में ही पढ़ता है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?