पटना। पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है। अलग-अलग संगठन लगातार कॉलेजों और विभागों में जाकर चुनाव प्रचार करने में लगे हैं। शनिवार को नामांकन फॉर्म बिक्री की प्रक्रिया समाप्त हो गई। नामांकन प्रक्रिया सात नवंबर से शुरू होगी और दस नवंबर तक चलेगी। कुल 620 नॉमिनेशन फॉर्म बिके हैं।
पटना कॉलेज में सभी संगठनों के नेताओं का जुटान हो रहा है। शनिवार को एनएसयूआई की बैठक पटना कॉलेज में हुई। उम्मीदवारी तय करने के लिए अलग-अलग कॉलेजों के छात्र मौजूद थे। मगध महिला कॉलेज की छात्रा मानषी झा और शाश्वत कुमार समेत सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
वहीं छात्र राजद और जदयू के उम्मीदवार भी कैंपस भ्रमण में लगे हुए हैं। वहीं साइंस कॉलेज में जाप की टीम जोर लगा रही है। छात्र जाप की ओर से मनीष यदव, गौतम आनंद और आजाद चांद मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं विद्यार्थी परिषद के अधिकारी लगातार छात्रों के बीच जाकर फीडबैक ले रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के प्रभारी नीतीश पटेल, अभिनव शर्मा और विश्वविद्यालय प्रभारी शशि कुमार कॉलेजों का भ्रमण कर रहे हैं। इनके अलावा ज्यादातर संगठन अभी चुप्पी साधे हुए हैं।