31 अक्टूबर से सीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन…जानें महत्वपूर्ण तिथियां

पटना। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) दिसंबर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

छात्र ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर तक कर सकेंगे। शुल्क 25 नवंबर तक जमा कर सकेंगे। सामान्य व ओबीसी के विद्यार्थी को एक और दो पेपर के लिए एक हजार रुपये या दोनों पेपर के लिए 12 सौ रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी व विकलांग कोटि के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे। सीटीईटी का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 में कंप्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित होगा। विद्यार्थी अधिक जानकारी ctet.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि व सेंटर की जानकारी विद्यार्थी के एडमिट कार्ड पर दी जाएगी। विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही जारी कर दी जायेगी।

सीटीइटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?