पटना। शक्तिधाम में बुधवार को अन्नकूट पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। इस मौके पर दिवाली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। शक्तिधाम के मुख्य संस्थापक अमर कुमार अग्रवाल ने बताया की दीपावली के अगले दिन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली मिलन एवं अन्नकूट भोज का आयोजन शक्तिधाम में किया गया। बाहर से आए कलाकारों ने अन्नकूट पर भगवान का विशेष शृंगार किया। इसमें देसी के साथ ही विदेशी फूलों का उपयोग किया गया। पूरे मंदिर परिसर को रंगीन बल्बों से सजाया गया था। इस दौरान मंदिर की आभा देखते बनी। मंदिर परिसर में अन्नकूट अवसर पर संध्या के पहले से ही हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंच गए थे। भक्तों ने सामूहिक रूप से भजन-कीर्तन का आयोजन मंदिर परिसर में किया। भक्त भजनों पर झूमते रहे।
हे गिरधर गोपाल लाल तू, आ जा मेरे आंगना,
माखन मिसरी तुझे खिलाऊं, और झुलाऊं पालना
आओ आओ सांवरिया बेगा आओ भोग लगावे है
छप्पन भोग तैयार जी थारां सावरियां करे मनुहार जी।
भक्त शक्तिधाम में स्थित खाटू श्याम, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे तथा एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दे रहे थे। मौके पर शक्तिधाम के सचिव रमेश मोदी ने बताया कि करीब एक हजार श्रद्धालुओं ने 26 अक्टूबर को आयोजित भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। अमर अग्रवाल ने बताया कि शक्तिधाम में बुधवार 2 नवंबर को दादीजी जन्मोत्सव एवं शुक्रवार 4 नवंबर को श्याम बाबा का जन्मोत्सव, श्रृंगार, रात्रि जागरण एवं अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम पोद्दार, रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, पवन भगत, निर्मल अग्रवाल, सूर्य नारायण, संतोष अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा आदि लगे रहे।