इन 19 जिलों के डीएम जाएंगे प्रशिक्षण पर

पटना। राज्य के 19 जिलों के डीएम समेत 25 आईएएस अफसर प्रशिक्षण पर जाएंगे। यह प्रशिक्षण 19 दिसंबर से अगले वर्ष 13 जनवरी तक मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में होगा। इन अफसरों को कहा गया है कि अकादमी की बेवसाइट पर ऑनलाइन निबंधन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी के साथ ट्रेनिंग में भाग लेने का अनुरोध-पत्र जल्द सामान्य प्रशासन विभाग को भेजें।

इन जिलों के डीएम जाएंगे ट्रेनिंग में
कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा, मुंगेर के डीएम नवीन कुमार, मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा, किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री, पश्चिम चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, सुपौल के डीएम कौशल कुमार, अररिया की डीएम इनायत खान, भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन, सहरसा के डीएम आनंद शर्मा, कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला, गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी, रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार, औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल, वैशाली के डीएम यशपाल मीणा, सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय, नवादा की डीएम उदिता सिंह, बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा, मधेपुरा के डीएम श्याम बिहारी मीणा, नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर

ये भी जाएंगे प्रशिक्षण पर
सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक अमित कुमार
नगर विभाग के अपर सचिव सुनील यादव
श्रम आयुक्त रंजीता
पथ निर्माण विभाग की अपर सचिव शैलजा शर्मा
वित्त विभाग की संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा
कृषि निदेशक आदित्य प्रकाश

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?