बिहार के विधायकों को मिला आलिशान आशियाना, जानें क्या-क्या हैं सुविधाएं

पटना। लंबे इंतजार के बार बिहार के 65 विधायकों को सरकारी आवास मिल गया। उन्हें जो आवास मिला है वह नया बना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों के आवास का उद्घाटन किया। पटना के वीरचंद पटेल पथ पर बने आवास दो मंजिले हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विधायकों को आवास की चाब भी सौंपी। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा को चाभी सौंपी।

विधायको के लिए बने ये आवास आलिशान हैं। दो तल्ले इस भवन के ग्राउंड फ्लोर में दो बेडरूम (टॉयलेट सहित), ड्राइंग रूम, डायनिंग रूम, गेस्ट रूम, ऑफिस, पीए का चैंबर है। पहली मंजिल पर मास्टर बैडरूम (टॉयलेट सहित), फैमिली लाउंज , पूजा घर और ओपन टेरिस (छत) की व्यवस्था की गयी है। दूसरी मंजिल पर ही कर्मचारियों के लिए दो कमरे, किचेन, बाथरूम तथा टॉयलेट का निर्माण किया गया है। कार पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था है। भवन के बाहर वर्षा जल संचयन के लिए भी विशेष व्यवस्था की गयी है।

एक बंगले के निर्माण पर 93.50 लाख रुपये आया है खर्च
प्रत्येक बंगले में दो एयर कंडीशनर, चार डबल बेड, दो सेट सोफा, डायनिंग टेबल एवं कार्यालय उपस्कर की व्यवस्था भी की गई है। एक आवास 3050 वर्गफीट में है। हर बंगले के निर्माण पर 93.50 लाख रुपये का औसत खर्च आया है। इस प्रकार 65 बंगले के निर्माण, परिसर विकास, आंतरिक पथों के निर्माण आदि पर 71 करोड़ 50 लाख खर्च हुए हैं। परिसर में सड़कों के किनारे तथा कॉमन स्थलों पर पर्यावरण एवं हरियाली की दृष्टिकोण से चम्पा, फाइकस, गुलमोहर, महोगनी आदि के पौधे लगाये गये हैं।

आवास उद्घाटन के मौके पर सीएम ने कहा कि सभी विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से आवास आवंटित किये जायेंगे। विधायकों को आवास की चाबी सौंपने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विधायकों के लिए बनाए जा रहे सभी आवास आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उद्घाटन समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?