सैनिक स्कूल में दाखिला लेना है तो…जानें प्रमुख तिथियां

पटना। सैनिक स्कूल में नामांकन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। कक्षा 6 से 9 तक में नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इसकी जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दी गई है। विद्यार्थी दाखिले के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार ऑफलाइन परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा 8 जनवरी को होगी।

ऑनलाइन आवेदन में कोई दिक्कत आती है तो एनटीए ने हेल्प डेस्क भी बनाया है। विद्यार्थी 011-4074590000 और 011-69227700 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। आवेदन में हुई त्रुटि छात्र 2 से 6 दिसंबर तक सुधार सकते हैं। 15 दिसंबर के बाद प्रवेश पत्र जारी करना संभावित है।

इस बार प्रवेश परीक्षा बिहार के 14 शहरों में होगी। परीक्षा केंद्र का विकल्प छात्रों को आवेदन भरने के समय ही देना होगा। परीक्षा पटना, बेगूसराय, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, सासाराम, सीवान, समस्तीपुर में प्रस्तावित है।

इस बार बिहार के के चार सैनिक स्कूलों में प्रवेश लिया जाना है। अभी तक सैनिक स्कूल नालंदा और सैनिक स्कूल गोपालगंज में सौ-सौ सीटों पर नामांकन लिया जाता था लेकिन इस बार सुंदरीदेवी सरस्वती विद्या मंदिर बेटाहा उदयपुर, समस्तीपुर और केशव सरस्वती विद्या मंदिर पटना में भी दाखिला होगा। पहले देशभर के 33 सैनिक स्कूल में नामांकन होता था, इस बार 51 सैनिक स्कूलों में छात्र प्रवेश ले सकते हैं।

छठी कक्षा में इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान भाषा, गणित और कक्षा नौवीं में गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, सोशल साइंस से प्रश्न पूछे जाएंगे। छठी में तीन सौ और नौवीं में चार सौ अंकों की परीक्षा होगी। बता दें कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा होगी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?