पटना वासी अब लुफ्त उठायेंगे राजस्थानी खाने की थाली का

पटना में राजस्थानी खाने का रेस्टोरेंट घूमर का शुभारम्भ पटना के राजा बाजार पिलर संख्या 55 के पास एम्बिशन श्रेष्ठ मॉल में हुआ. यह रेस्टुरेंट पूरी तरह से राजस्थानी थीम पर आधारित है. यहाँ राजस्थानी खाना बनाने के लिए करीब 20 कारीगर राजस्थान से बुलाये गए हैं. यहाँ के राजस्थानी थाली में 24 प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं. यहाँ पूर्णतया राजस्थानी माहौल में बैठकर एक साथ 100 से अधिक लोग खाने का आनंद उठा सकते हैं.इस रेस्टुरेंट का फर्नीचर, दीवालों की सजावट सभी कुछ राजस्थानी थीम पर आधारित है. खाने वालों को लगेगा की राजस्थान में बैठकर खाना खा रहे हैं. रेस्टुरेंट का उदघाटन बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, बिहार महिला अग्रवाल सम्मलेन अध्यक्ष डॉ. गीता जैन, राजेश अग्रवाल, मधु अग्रवाल, श्रेष्ठ एवं सुनीता अग्रवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर करीब सौ लोगों ने राजस्थानी व्यंजन का लुफ्त उठाया. संचालक श्रेष्ठ अग्रवाल ने बताया की की यहाँ पर राजस्थानी व्यंजन बदल बदल कर ग्राहकों को खिलाया जाएगा.

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?