आश्यर्च में डाल देने वाली यह घटना आगरा की है। यहां के दो बच्चों की गेम खेलने की लत ने अपने पिता को ही कंगाल कर दिया है। गेम खेलने के दौरान एक के पिता के खाते से 39 लाख रुपये और दूसरे के पिता के खाते से 12 लाख रुपये कट गये। यानी दोनों बच्चे 51 लाख रुपये का गेम खेल दिये। मोबाइल गेम का नाम बैटल ग्राउंड्स इंडिया है।
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए घरवालों ने बच्चों को मोबाइल दिया लेकिन उन्हें गेम खेलने की लत लग गई। बच्चों ने 39 लाख और 12 लाख रुपये गेम में उड़ा दिये। अब इन बच्चों के घरों में हंगामा मचा हुआ है। साइबर सेल में मामला आया तो इसका खुलासा हुआ। अब गेम प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन पुलिस भी यह नहीं समझ पा रही है कि किस आधार पर कार्रवाई की जाए। इस मामले में विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। बता दें कि गेम वाली कंपनी सिंगापुर की है। इस मामले में कंपनी का कहना है कि गेम डाउनलोड करते समय कई शर्तें लिखी होती हैं। उनसे सहमत होने पर ही गेम डाउनलोड होता है।
कंपनी ने कहा-अभिभावकों की गलती
गेम में आगे के चरण और आधुनिक हथियार खरीदने के लिए भुगतान करना होता है। गेम खेलने के दौरान ओके करने पर ही खाते से पैसे कटते हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें अभिभावकों की गलती है। उन्हें यह देखना चाहिए था कि बच्चे क्या कर रहे हैं। दोनों पीड़ित रिटायर फौजी हैं।
ऑनलाइन गेमिंग से कैसे बचाएं?
कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई, वर्क फ्रॉम होम समेत अन्य कई कामों में मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग बढ़ा है। अभिभावकों को मजबूरी में बच्चों को मोबाइल देना पड़ा। ऐसे में उन्हें मोबाइल की लत लग गई है। अभिभावकों को बच्चों के मोबाइल, लैपटॉप और डेस्कटॉप पर नजर रखनी चाहिए कि वे उसमें क्या देख रहे हैं। कभी अपने खातों, एटीएम और पेमेंट एप की डिटेल बच्चों से साझा नहीं करनी चाहिए।
गूगल प्ले स्टोर को कंट्रोल करें
गूगल प्ले स्टोर पर जाइए। ऊपर दायें कोने में दिख रही अपनी फोटो पर क्लिक करें। यहां से आपको सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा। सेटिंग के अंदर जाने पर आपको फैमिली ऑप्शन में पैरेंटल कंट्रोल दिखेगा। इसे ऑन करते ही पिन मांगेगा। इसके बाद एप और गेम्स और फिल्म का विकल्प दिखेगा। जिसे लॉक करना उसमें पिन डालकर लॉक कर दें। इससे बच्चा न कोई एप लोड कर सकेगा और न ही गेम। इसके साथ ही फिल्म भी लोड नहीं कर पाएगा।