सम्यक न्यूज़, पटना
रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा के प्रेसीडेंट जयप्रकाश तोदी को रोटरी जिला 3250 के एक समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रतिम बनर्जी द्वारा बेस्ट प्रेसीडेंट का अवार्ड दिया गया। समारोह में बिहार एवं झारखंड के कुल 106 क्लब शामिल हुए थे। तोदी को बेस्ट प्रेसीडेंट चुने जाने पर श्रीमती अंजली सिन्हा, नंदकिशोर अग्रवाल, विपिन चचान सहित अनेक लोगों ने बधाई दी। सचिव श्रीमती अंजली सिन्हा ने बताया कि सामाजिक कार्यों में रोटरी क्लब ऑफ पाटलिपुत्रा ने प्रेसीडेंट श्री तोदी की प्रेरणा, अथक सहयोग और सही मार्गदर्शन में कई खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में , उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है. इनमें महावीर वात्सल्य अस्पताल भवन में पूर्ण रूप से वातानुकूलित आंखों के एक विशिष्ट अस्पताल “महावीर रोटरी पाटलिपुत्र आई हॉस्पिटल” का उद्घाटन प्रमुख है जहाँ 24 अप्रैल से अत्याधुनिक मशीनों से मरीजों की आँखों का इलाज शुरू हो गया है. लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से रोटरी पाटलिपुत्र के सहयोग से इस अस्पताल को तैयार किया गया है।
रोटरी ग्लोबल ग्रांट्स के चेयरमैन बिपिन चाचान ने बताया कि महावीर मन्दिर न्यास के अस्पतालों में रोटरी क्लब का यह चौथा प्रोजेक्ट है। महावीर आरोग्य संस्थान में डायलिसिस सेंटर, महावीर वात्सल्य अस्पताल में ब्लड बैंक विथ सेपरेटर और महावीर हार्ट हॉस्पीटल में वेंटिलेटर और डायलिसिस मशीन स्थापित किया जा चुका है। रोटरी पाटलिपुत्र के अध्यक्ष जयप्रकाश तोदी ने अवार्ड जीतने के बाद सभी लोगों का आभार जताया है.
योगाभ्यास से फिट है- तन भी, मन भी