पटना। जय छठी मैया के जयकारे के बीच आज राजद विधायक रीतलाल राय ने विजय नगर-चमनचक में नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले छठ घाट की पूजा की गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। राजद विधायक रीतलाल राय ने कहा कि पहले यहां कचरे का अंबार लगा था। अब सुंदर छठ घाट बन जाने से इलाके के व्रतियों को सुविधा होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजिक कार्यों के लिए उनकी जब भी जरूरत होगी, वह उपस्थित रहेंगे।
आशीष चंद्र यादव उर्फ सत्येंद्र यादव ने कहा कि आज ही अखंड कीर्तन शुरू होगा। कल समापन के अवसर पर प्रसाद वितरण होगा। चमनचक के किरण कुमार, संजय कुमार ने कहा कि छठ में पूरा गांव व्रतियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
patna me akand kirtan chamanchak mandali pic.twitter.com/bPceHmj2IL
— Samyaknews (@Samyaknews2) April 6, 2022
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अखंड कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो खबर लिखे जाने तक जारी था। कीर्तन मंडली को सुनने के लिए रात भर लोग जमे रहे। इस बीच प्रसाद वितरण भी चलता रहा। हरे राम-हरे राम राम-राम हरे-हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे को विविध तरह से प्रस्तुति से श्रोता झूमते रहे। आज शाम को पुनः प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है।
वासोकुंड वैशाली में भगवान महावीर मानस्तंभ निर्माण हेतु रखी गई नींव