श्री दादी जी मंदिर में नवरात्र में सिंघारा, गणगौर पूजा

सम्यक न्यूज़, पटना.

दो अप्रैल से प्रारंभ हो रहे नवरात्र के अवसर पर पटना के बैंक रोड स्थित श्री दादीजी मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जायेंगे। यह जानकारी श्री दादीजी मंदिर के मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने तैयारी की समीक्षा बैठक के बाद दी। श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री दादीजी मंदिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार 02 अप्रैल से लेकर शनिवार नौ अप्रैल तक प्रतिदिन अपराह्न 4.30 से 6.30 बजे तक शक्तिधाम महिला मंडल द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।

कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि रविवार तीन अप्रैल को अपराह्न 4 बजे श्री दादीजी का सिंघारा (मेंहदी महोत्सव) मनाया जाएगा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। सोमवार चार अप्रैल को प्रातः6 बजे से श्री दादीजी मंदिर के वातानुकुलित हाल में चार स्थानों पर गणगौर पूजा करने की व्यवस्था की गई है| दस अप्रैल रामनवमी के दिन प्रातः 10 बजे श्री हनुमानजी की ध्वजा का पूजन एवं ध्वजारोहण किया जायेगा|
श्री अग्रवाल ने बताया कि सोलह अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ संध्या 4 बजे से किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से सार्वजनिक रूप से सभी कार्यक्रम नही हो पा रहे थे। इस वर्ष महिलाओं में सभी कार्यक्रम को लेकर काफी अधिक उत्साह है।

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से आम जन जीवन प्रभावित

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?