6 नवंबर को नशामुक्त बिहार के लिए दौड़ेगा पटना, पहले विजेता को मिलेंगे 5 हजार…जानें कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

पटना। नशामुक्त बिहार के लिए छह नवंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन हो रहा है। इस मैराथन का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में एक साथ होगा। पहले वर्ग में 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका 5 किमी तक तथा दूसरे वर्ग में 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरुष 10 किमी की रेस में शामिल होंगे।

छात्र प्रतिभागियों को अपने विद्यालय का मूल परिचय पत्र, जिसमें जन्मतिथि एवं वर्ग तथा विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर व मुहर हो, दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य है। यह दौड़ सुबह 6 बजे से शुरू होगी। बालक तथा बालिका वर्ग में अलग-अलग कोटि अनुसार रेस होगी। डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने नशामुक्त बिहार दौड़ के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारी ससमय करने का निर्देश दिया है।
जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित इस रेस में पटना जिले के निवासी ही भाग ले सकते हैं। डीएम ने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन के लिए ई-मेल आईडी jilakhelpatna@gmail.com पर अपना आवेदन भेजना होगा। वहीं पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग स्थित जिला खेल पदाधिकारी पटना के कार्यालय में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। निबंधन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर है। प्रतिभागियों को इस आशय का स्व-घोषणा पत्र देना होगा कि वे नशामुक्त बिहार दौड़ में स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है तथा वे पूर्णतः स्वस्थ हैं।

पहले विजेता को पांच हजार रुपये का इनाम
डीएम ने कहा कि जिले में दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर 10वें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जाएगी। प्रथम को 5 हजार रुपये, द्वितीय को 3 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान वाले प्रतिभागी को दो हजार एवं इसके बाद 10वें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1-1 हजार रुपये नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को ट्रैकशूट भी दिया जाएगा। दौड़ का शुभारंभ गांधी मैदान के गेट नंबर एक से होगा।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?