40 बच्चों से भरी स्कूल बस गड्ढे में पलटी, अनेक घायल

अनदेखी लाइव, पटना.  

समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया-पंसल्ला रोड पर कंजारा गांव के पास आज सुबह एक स्कूल बस गड्ढे में पलट गई. इसमें कुछ बच्चों को गम्भीर चोट लगी है. बस में 40 बच्चे सवार थे. घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सिंघिया-पंसल्ला रोड के पास दस फीट नीचे गड्ढे में पलट गई जिसमें सवार कई बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. इसमें कई बच्चों को मामूली चोट आई लेकिन आधा दर्जन के करीब बच्चों को गंभीर चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. वहां से बच्चों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात से जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. पानी और कीचड़ के कारण बस अनियंत्रित हो गई और ये घटना घटी. बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. कई बच्चों को गंभीर चोट आई है. कुछ ग्रामीणों ने बस संचालन में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर भी आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि समय पर बसों की सही तरह से देख-रेख नहीं की जाती है जिसका खामियाजा बच्चों और गार्डियन को भुगतना पड़ता है. दरअसल स्कूल प्रबंधन बस सुविधा के नाम पर मनमाना पैसा वसूलते हैं पर बसों के मेंटेनेंस में कोताही करते हैं. बच्चों को स्कूल पहुँचाने और फिर घर छोड़ने में इतनी हड़बड़ी दिखाते हैं कि हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. पिछले दिनों ऐसी ही एक दुर्घटना में गया जिले में स्कूल बस पर चढ़ने के दौरान अनियंत्रित होकर गिर जाने से बस से ही कुचलकर एक छात्र की मौत हो गयी थी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने स्कूल बस में आग लगा दी थी. घटना मानपुर प्रखंड स्थित शिकहर गांव के पास हुई थी जो बुनियादगंज थाना क्षेत्र में पड़ता है. यहाँ प्रज्ञा भारती स्कूल संचालित है जिसमें पढ़ने वाला छात्र मयंक कुमार बस में चढ़ा लेकिन गेट खुला रहने के कारण वह बस से नीचे गिर गया. तभी हड़बड़ी में ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. इसके बाद बच्चा बस की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इसके बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया था. वहां भी लोगों ने बस चालक और खलासी की लापरवाही को ही ह्रदयविदारक घटना घका कारण बताया था.

गया में ही 15 अगस्त को भी हो चुकी है दुर्घटना

इसी तरह की एक दर्दनाक घटना 15 अगस्त को गया के कैंट रोड स्थित डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में हो चुकी है. उस दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद एक छात्रा घर जाने के लिये बस का इंतज़ार कर रही थी. चालक बस को बैक कर रहा था. इसी दरम्यान वो बच्ची बस के नीचे आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. स्कूल प्रबंधन और चालक की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने खूब हंगामा किया. बाद में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. मामले की जाँच जारी है.  

लोभ पर विजय प्राप्त करना ही शौच धर्म कहलाता है



undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?