101 वर्ष के बुजुर्ग सहित 15 लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन

अग्रसेन सेवा न्यास एवं राधादेवी मोहनका चैरिटेबल ट्रस्ट की सामाजिक पहल का सर्वाधिक लाभ गरीबों को

अनदेखी लाइव, पटना.

बक्सर के 101 वर्ष के बुजुर्ग इतवार पासवान सहित 15 लोगों का फेको विधि से निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन श्री बालाजी नेत्रालय में किया गया। बुजुर्ग श्री पासवान ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व अपनी एक आँख का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया था जो अभी बिल्कुल ठीक है। आपरेशन के बाद इस आंख से भी ठीक दिखाई दे रहा है।

इस मौके पर नेत्रालय के निदेशक डॉ शशि मोहनका ने बताया कि एक सौ एक साल के बुजुर्ग का ऑपेरशन काफी कठिन था लेकिन वह बिल्कुल सही तरीके से हो गया। ऑपरशन के बाद बुजुर्ग काफी प्रसन्न हैं। अन्य सभी मरीजों का भी मोतियाबिंद काफी अधिक बढ़ा हुआ था लेकिन पैसों के अभाव के कारण ऑपरेशन नही कर पा रहे थे। इससे इनकी आंखों की रोशनी जाने का भी खतरा था। ऐसे सभी मरीजों का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया. ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को नास्ता भी दिया गया।

ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने बताया कि राधादेवी मोहनका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक माह के चौथे रविवार को नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच की जाती है तथा गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन ट्रस्ट द्वारा करवाया जाता है। कोषाध्यक्ष बिनोद अग्रवाल ने बताया की ट्रस्ट द्वारा संचालित यह नेत्रालय न्यू बहादुरपुर में बनाया गया है जिसमे अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन हो रहा है। मौके पर विवेक गोयनका एवं अन्य उपस्थित थे।

शिक्षा- साक्षरता के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग देने वाले सम्मानित

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?