लालू प्रसाद सिंगापुर से लौटे, फिर जा सकते हैं

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद सोमवार को सिंगापुर से नई दिल्ली लौट आए। वह 14 दिनों तक वहां रहे। श्री प्रसाद 11 अक्टूबर को नई दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे। सिंगापुर वे अपने स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच व इलाज के सिलसिले में गए थे।
लालू प्रसाद किडनी सहित विभिन्न रोगों से ग्रसित हैं। चारा घोटाला मामले में आरोपित रहे लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति न्यायालय ने दी थी। श्री प्रसाद के साथ उनकी पुत्री व सांसद डॉ. मीसा भारती, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, सुभाष यादव भी सिंगापुर से वापस दिल्ली लौट गए हैं। सूत्रों के अनुसार लालू किडनी के इलाज के लिए फिर से सिंगापुर जा सकते हैं। कोर्ट ने उन्हें 25 अक्टूबर तक ही विदेश में इलाज की अनुमति दी थी। उनके इलाज की प्राथमिक जांच की कार्रवाई पूरी हो गई है। माना जा रहा है कि आगे लंबे इलाज के लिए वह एक बार फिर सिंगापुर जाएंगे।

तेजस्वी ने पिता से मुलाकात की 

दीपावली की रात सोमवार को नई दिल्ली पहुंच कर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?