देश के 8 शहरों में एयरटेल 5G लांच, जानें कितना बेहतर हो जाएगा एक्सपीरियंस

पटना। एयरटेल का 5G पांच शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में लांच हो चुका है। इसके बाद जल्द ही इसे देशभर में विस्तारित किया जाएगा। अपने शहर में इस सेवा की उपलब्धता के लिए एयरटेल थैंक्स एप की मदद ली जा सकती है। इससे अपने स्मार्टफोन के बारे में पता लगा सकते हैं कि वह यह भी पता लगा सकते हैं वह 5G सपोर्ट करेगा कि नहीं।

बेहतर वीडियो कॉल कनेक्टिविटी
माना जा रहा है कि 5G में पहले के मुकाबले 20-25 गुना अधिक तेज नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। 4G के मुकाबले बेहतर साउंड एक्सपीरिएंस और अच्छी वीडियो कॉल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। बड़ी फाइलों को डाउनलोड करना और लांच करना आसान हो जाएगा। यही नहीं, क्लाउड स्ट्रीमिंग, उच्च गुणवत्तायुक्त वीडियो, क्लाउड गेमिंग आदि भी 5G नेटवर्क पर और बेहतर हो जाएंगे। सबसे बड़ी बात यह की एयरटेल के ग्राहकों को 5G सेवाएं पाने के लिए सिम को बदलना नहीं होगा। यह किसी भी 5G हैंड सेट और एयरटेल के मौजूदा 4G सिम पर काम करेगा।

शोध में सबसे आगे एयरटेल 5G प्लस
एयरटेल ने कई बेहतर प्रयोगों के साथ 5G का प्रदर्शन किया है। एयरटेल ने दिखाया है कि 5जी किस तरह से हमारी दिनचर्या और स्वास्थ्य-कारोबार के क्षेत्र में क्रातिकारी परिवर्तन लाने वाला है। एयरटेल ने हैदराबाद में भारत का पहला 5जी नेटवर्क लाइव किया। इस साल की शुरुआत में, एयरटेल ने दूरसंचार विभाग द्वारा दिए गए एक परीक्षण नेटवर्क पर 5G-संचालित होलोग्राम द्वारा, महान क्रिकेटर कपिल देव के साथ देश की पहली लाइव बातचीत का प्रदर्शन किया। एयरटेल ने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव की प्रतिष्ठित 175 नॉट-आउट पारी को 4k गुणवत्ता में इमर्सिव वीडियो तकनीक से फिर से बनाया।

5G आधारित एम्बुलेंस का परीक्षण
एयरटेल ने 5G आधारित एंबुलेंस का परीक्षण किया। इससे गंभीर मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें रास्ते भी बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ दिया जा सकेगा।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?