जीतन राम मांझी के बयान दे रहे नए सियासी समीकरण के संकेत

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और महागठबंधन सरकार में अहम भागीदार हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने का बयान देकर सियासी गलियारे में चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि आने वाले समय में अगर नीतीश कुमार फिर से पाला बदलते हैं तो इसका वह स्वागत करेंगे।
जीतन राम मांझी ने गया स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार के पाला बदलने से संबंधित बयान दिया। पाला बदलने को लेकर तर्क भी दिया। कहा कि अगर पाला बदलने से राज्य को फायदा होता है और नीतीश कुमार ऐसा करते हैं तो उसका वो स्वागत करेंगे।

याद दिलाई महामाया बाबू की बात

मांझी ने कहा कि महामाया बाबू बिहार की राजनीति में इसी प्रकार कई बार पाला बदले थे। इस पर लोगों ने उनसे पूछा था कि आप इतनी बार पाला क्यों बदल रहे हैं? क्या कारण है? इस पर उन्होंने कहा था कि जनहित में अगर उन्हें 100 बार पाला बदलना पड़ा तो 100 बार पाला बदलेंगे। उसी प्रकार से अगर नीतीश कुमार अगर सोचेंगे कि पाला बदलने से राज्य को फायदा होगा तो वो इसका स्वागत करेंगे। मांझी ने कहा कि अभी जैसा चल रहा है उसमें अगर कहीं दिक्कत हो तो नीतीश कुमार इधर-उधर की बात कर सकते हैं। सत्ता बदलने की बात कर सकते हैं। इसका हम स्वागत करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार के बीजेपी में जाने वाले प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि यह पीके का अपना कैलकुलेशन है। उन्होंने कहा कि राजनीति में जरूरी नहीं कि 2+2=4 हो। यहां छह भी सकता है और 2+2=2 भी हो सकता है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?