…और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि पर बिफरे सीएम

पटना। वीरचंद पटेल पथ पर स्थित विधायकों के लिए नवनिर्मित 65 आवासों के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आवासों के धीमे निर्माण पर भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि पर बिफर पड़े। नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समय पर पैसा देती है तो काम में क्यों देर हो रही है। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में भवन बनाने का निर्णय लिया गया था और 2012-13 में किस तरह के भवन बनेंगे, इसके लिए सुझाव मांगा गया था। जो लोग पहले से यहां रह रहे थे, उनसे आवास खाली कराना मुश्किल हो रहा था। फिर यहां रह रहे लोगों के लिए बाहर रहने का इंतजाम कराया गया। निर्माण कार्य में आ रही सभी बाधाओं को दूर करवाया गया। लेकिन जितनी तेजी से निर्माण कार्य होना चाहिए था, उतनी तेजी से नहीं हो रहा था। मैं बहुत बार निर्माण स्थल पर कार्य देखने गया और तेजी से निर्माण कराने का निर्देश दिया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 65 आवासों का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने खुद आठ विधायकों को आवास की चाबी सौंपी। विधायक आवासन योजना के तहत कुल 243 आवास बनने हैं, जिनमें 65 पूरे हुए। हर एक आवास के निर्माण पर औसत 93.50 लाख खर्च हुआ है। आवासों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परिसर को साफ-सुथरा और भवनों के मेंटेन रखने का निर्देश दिया।
मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधानसभा उपायक्ष महेश्वर हजारी सहित अन्य विाधायकगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार आदि उपस्थित थे।

कड़ी मेहनत से तैयार हुआ विधायक आवास : कुमार रवि
उधर, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि विधायक आवास के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उनसे किसी खास बात की चर्चा नहीं की। उन्होंने मीडिया में जारी चर्चा को लेकर इनकार किया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। कहा कि यह सही है कि विधायक आवास के निर्माण में प्रारंभ में बाधाएं आयी थीं। निर्माण एजेंसी बीच में हाईकोर्ट चली गयी थी। जिससे निर्माण कार्य में विलंब हुआ। हालांकि, बाद में मैंने खुद निर्माण कार्य की अपने स्तर से लगातार मॉनेटरिंग की। 28 -30 बार निर्माण स्थल पर कार्यो को देखा और फिर कार्य में तेजी लायी गयी।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?