आज बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कहां हो सकती है बारिश

मंगलवार को भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और बांका में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 अक्टूबर को रोहतास, भभुआ, किशनगंज और कटिहार में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी है।

मानसून की विदाई से पहले बिहार में बारिश का दौर जारी है। गंगा समेत दूसरी नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में बरसात की संभावना जताई है। भागलपुर समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-मध्य और उत्तर-पूर्व भाग में कई जगहों पर बारिश हो सकती है, जबकि शेष भाग में एक दो जगहों पर आंशिक से मध्यम बारिश के आसार हैं। बिहार से मानसून की विदाई में अभी तीन से चार दिनों का समय लगने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया और बांका में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 12 अक्टूबर को रोहतास, भभुआ, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश की चेतावनी है। 12 से 15 अक्टूबर तक राज्य से मॉनसून की वापसी की संभावित तिथि हैं।

पटना में डेढ़ घंटे बारिश
राजधानी पटना में सोमवार को हुई करीब डेढ़ घंटे की बारिश में ही कई इलाकों में जलजमाव हो गया। कई सड़कों, गलियों व मोहल्लों में तो घुटने तक पानी जमा भर गया। फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, एसपी वर्मा रोड, अशोक राजपथ पर बारिश का पानी जमा हो गया। स्टेशन रोड गोलंबर के चारों ओर पानी जमा होने से पैदल यात्रियों को काफी परेशानी हुई। मंगलवार को भी पटना लसमेत आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है।

undekhilive
Author: undekhilive

Leave a Comment

× How can I help you?