ए.एन. कॉलेज, पटना के स्टार्ट-अप सेल द्वारा हाल ही में इको-इनोवेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों के बीच रचनात्मक पर्यावरण-अनुकूल समाधानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्टार्ट-अप सेल की प्रभारी डॉ. रत्ना अमृत ने सतत विकास के लिए नवाचार के महत्व पर जोर देते हुए एक प्रेरक भाषण दिया।कार्यक्रम में बीसीए समन्वयक डॉ. मनीष कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक दत्ता, डॉ. संजीत लाल और डॉ. संजय कुमार सिंह सहित सम्मानित संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। आयोजित प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर के मुख्य परिचालन अधिकारी, डॉ. प्रमोद कर्ण,बिहार एंजल नेटवर्क के मैनेजिंग पार्टनर,कुमार शुभम,एसजीएस, सीआईएमपी के निदेशक,डॉ. ऋषिकांत एवं अन्य प्रतिष्ठित पेशेवर शामिल थे।
आयोजित इको-इनोवेशन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी निभाई। अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता में बी.कॉम. विभाग को प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया! प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: ओरिएंटल कॉलेज,दूसरा स्थान: एमिटी यूनिवर्सिटी ,तीसरा स्थान कोकास को मिला। वहीं इस अवसर पर अंतर-कॉलेज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान: ईडब्ल्यूएम विभाग,दूसरा स्थान: बीबीए विभाग और तीसरा स्थान भूगोल विभाग को मिला।